नालंदा में 100 साल पुरानी शिवलिंग चोरी, नंदी महाराज की मूर्ति भी गायब

Tuesday, Apr 01, 2025-05:17 PM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के रहूई थाना क्षेत्र स्थित कथौली गांव के प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर मंदिर से 100 साल पुरानी शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति उठाकर ले गए। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। श्रद्धालुओं के अनुसार, यह मंदिर न केवल ऐतिहासिक बल्कि धार्मिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण था।

चोरी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर की मूर्तियां अत्यंत प्राचीन और अनमोल थीं। चोरों ने शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति चोरी करने के साथ-साथ अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

प्रशासन से शिवलिंग बरामद करने की मांग

मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने इस घटना को श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा प्रहार बताया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और चोरी की गई मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है। मंदिर के पुजारी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए इसे सांस्कृतिक और धार्मिक क्षति करार दिया।

पुलिस ने जांच तेज की, CCTV खंगाले जा रहे

मंदिर में हुई इस चोरी की सूचना मिलने पर रहूई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मूर्तियों की बरामदगी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static