मुजफ्फरपुर में मॉब लिचिंग: भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, भैंस चोरी के शक में किया हमला

Thursday, Mar 20, 2025-10:10 AM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक गांव में लोगों ने भैंस चोरी के संदेह में एक शख्स की निर्ममता के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी।  

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव की है। मृतक शख्स की पहचान 30 वर्षीय कमलेश साहनी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शख्स किसी काम से अपनी बहन के घर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उस पर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए पीटना शुरू कर दिया। शख्स को ग्रामीणों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक का शव सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।    

इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static