मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत, प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य विभाग पर कसा तंज
Thursday, Sep 21, 2023-05:21 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिले में डेंगू के पहले मरीज की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में चहलकदमी तेज हो गई है। इस मौत के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार में बदहाल स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है, और पदयात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर कुछ है ही नहीं, तभी तो बताएंगे कि कुछ खराब या सही है। स्वास्थ्य के लिए लोग पूरी तरह से ग्रामीण चिकित्सकों और प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर पर आश्रित हैं। सीमावर्ती क्षेत्र अगर यूपी से लग रही है, तो लोग वहां जाकर इलाज करवा रहे हैं। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था जिसमें सब सेंटर पीएचसी, सीएचसी का कंसेप्ट कहीं नहीं है।
पीके ने कहा कि 1200 गांवों में कहीं भी एक भी सरकारी अस्पताल नहीं दिखा जहां बिल्डिंग है, डॉक्टर बैठे हुए हैं, मरीजों की भीड़ है, दवा लिखा और बांटा जा रहा है। ऐसा अभी तक हमें नहीं दिखा। बता दें कि इन दिनों प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर को मोतीपुर प्रखंड में पदयात्रा कर रहे हैं।