प्रशांत किशोर का लालू-नीतीश पर हमला, कहा- पहले अपराधी गन दिखाकर लोगों को लूटते थे, अब अधिकारी कलम लगाकर लूट रहे

Tuesday, Sep 03, 2024-05:47 PM (IST)

कैमूरः जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कैमूर पहुंचे प्रशांत किशोर ने भभुआ सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर करारा प्रहार किया। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग सही बता रहे हैं कि ये जो नीतीश का राज है ये अधिकारियों का जंगलराज है। लालू यादव के राज में तो अपराधी गन दिखाकर लोगों को लूटते थे लेकिन नीतीश सरकार के राज में अधिकारी कलम लगाकर जनता को लूट रहे हैं। नीतीश के अधिकारी कहते हैं कि आप पत्रकार हैं या फिर जनप्रतिनिधि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपका पैसा लगेगा ही लगेगा। 

वहीं नीतीश कुमार की शराब नीति पर भी प्रशांत किशोर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन आज के परिवेश में आप गांव-गांव में जाकर देख लीजिए छोटे-छोटे बच्चों से  बड़े माफियाओं के द्वारा शराब की होम डिलीवरी करवाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static