AQI रिपोर्ट में हुआ खुलासा- देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं बिहार के ये 13 जिले

12/14/2021 6:52:58 PM

पटनाः देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में बिहार के 13 जिले शामिल हैं, जिनमें बिहारशरीफ, हरसा, किशनगंज, कटिहार, वैशाली, भागलपुर, पूर्णिया, रोहतास और मोतिहारी जिला आता है। साथ ही बिहारशरीफ में धूल कण और धुआं दोनों की मात्रा अधिक है। वहीं एक्यूआई रिपोर्ट में यह चौकाने वाली खुलासा हुआ है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानक के अनुसार, अगर एक्यूआई 400 से अधिक चला जाता है तो वहां की हवा बहुत गंभीर हो जाती है। यह लेवल रेड जोन में आता है और इस तरह की हवा में सांस लेना साथ के लिए बेहद हानिकारक माना जाता रहा है। बिहारशरीफ में एक्यूआई स्तर अगर 414 है तो पटना में यह 301 है, जो बहुत खतरनाक स्तर का है। मुजफ्फरपुर में एक्यूआई 369, बक्सर में 359 है, जो काफी खराब माना जाता है।

वहीं छपरा में एक्यूआई 353 है और वो भी बहुत खराब माना जाता है। सहरसा का एक्यूआई 352, कटिहार में 345, किशनगंज में 335, पूर्णिया में 335, भागलपुर में 332, सासराम में 319, मोतिहारी में 291 है। बता दें कि हाजीपुर में एक्यूआई 273 है, जो खराब श्रेणी में आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static