Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के बीच कुछ हिस्सों में होगी बारिश, इन जिलों में बनी रहेगी लू की स्थिति

4/27/2024 1:00:40 PM

पटनाः बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, सीमांचल और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में आज और कल बारिश हो सकती है। हालांकि अन्य जिलों में उष्ण दिवस की संभावना बताई है।

PunjabKesari

सूबे में सबसे हीट रहा शेखपुरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा जिले में सबसे अधिक तापमान 43.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि किशनगंज में सबसे कम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 43.7, रोहतास में 42.6, गोपालगंज में 43.5, गया में 43.1, खगड़िया में 43.1, नवादा में 43.1, बांका में 42.7, रोहतास में 42.6, भोजपुर में 42.6, जमुई में 42.6 , नालंदा में 42.2 और पटना में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

PunjabKesari

वहीं, शनिवार को भी राज्य के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य जिला के कुछ स्थानों पर एवं दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, सुपौल जिले में लू की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि सीमांचल और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में 27 और 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static