अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिस हेल्पलाइन के ड्राइवर की मौत, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहे थे घर
Wednesday, Nov 09, 2022-02:36 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम के ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा नवगछिया थाना क्षेत्र के साहू पैट्रोल पंप समीप का है, जहां महदतपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार उर्फ पंकज पुलिस हेल्पलाइन 112 की गाड़ी चलाते थे। अमित कुमार ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद वह पूरी तरह जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद जख्मी हालत में अमित कुमार को नवगछिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत दुःखद घटना है। मृतक के सहकर्मी हवलदार शशि भारती ने बताया कि सभी लोग मकंदपुर चौक पर प्रतिनियुक्त थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद अमित कुमार बाइक से भागलपुर के लिए निकले थे लेकिन कुछ समय बाद हादसे की सूचना मिली। वहां जाकर देखा तो वह सड़क पर गिरे हुऐ थे। बता दें कि मृतक अमित कुमार एक वर्ष पहले ही आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। रिटायर्ड होने के बाद अमित कुमार बिहार पुलिस की 112 हेल्पलाइन पुलिस वाहन में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे।