PNB में लूटपाट करने आए अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के 7 लाख रुपए फेंक फरार हुए अन्य अपराधी
Thursday, Aug 25, 2022-06:10 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूटपाट करने आए एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सटहा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में तीन अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया और सात लाख रूपए लूट लिए। अपराधियों ने लूटपाट के बाद फरार होने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि दो अन्य अपराधी लूटी गई रकम फेंक कर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।