PM Kisan 21st Installment: इंतजार खत्म! PM Kisan की 21वीं किस्त जारी, 9 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर

Wednesday, Nov 19, 2025-03:44 PM (IST)

PM Kisan 21st Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त आज 19 नवंबर 2025 को जारी कर दी है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम से PM इस किस्त को डिजिटल तरीके से जारी की। सरकार इस बार करीब 18,000 करोड़ रुपये देशभर के 9 करोड़ पात्र किसानों के खाते में भेजे। 

कैसे मिलता है लाभ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 से लागू है। इसमें हर पंजीकृत किसान परिवार को सालाना ₹6,000 दिए जाते हैं। यह राशि चार-चार महीने के अंतराल पर ₹2,000 की तीन किस्तों में भेजी जाती है।

पिछली किस्तें कब-कब आईं ।। PM Kisan 21st Installment

पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को और 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। अब 21वीं किस्त जारी कर दी गई है। 

इन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त 

कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-KYC (eKYC) पूरी नहीं की, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं किया, या बैंक वेरिफिकेशन अधूरा छोड़ा है, उन्हें इस बार किस्त की राशि नहीं मिलेगी। 

ऐसे करे चैक आपके खाते में ₹2,000 आए हैं या नहीं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। 
  • ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर आपकी PM Kisan किस्त का स्टेटस दिख जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static