Bihar Election 2025: "सिर्फ सत्ता की दोस्ती है महागठबंधन, RJD के पोस्टर से कांग्रेस के नामदार गायब", भागलपुर में गरजे PM मोदी
Thursday, Nov 06, 2025-06:47 PM (IST)
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन के झगड़े खुल कर सामने आ गए हैं और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पोस्टर पर कांग्रेस (Congress) के नामदार का फोटो दूरबीन से भी नही दिख रहा है। पाीएम मोदी ने आज भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जहां प्रदेश में विकास की गंगा बहाने में मशगूल है, वही महागठबंधन के नेता सत्ता के लोभ में एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं।
यह कृत्रिम गठजोड़ चुनाव खत्म होने तक- Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि पिछले दिनों जब इस बात की पोल खोली गई कि कांग्रेस प्रदेश में राजद को बर्बाद करना चाहती है, तो उसके बाद दोनों पक्षों की तनातनी बढ़ गयी। उन्होंने कहा 'राजद के नेताओं ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मजबूर किया कि उनके नामदार नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए'। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपनी रैलियों में राजद और कांग्रेस एक दूसरे का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि सबकुछ ठीक नही है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ भारी संख्या में राजद के पोस्टर लगे हुए हैं, लेकिन उनमें कांग्रेस के नामदार का चेहरा दूरबीन से भी नही दिख रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झगड़ा यहीं तक सीमित नहीं है, उनके एक नेता जिन्हें गठबंधन ने उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था, आजकल खुलेआम जंगलराज की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कृत्रिम गठजोड़ चुनाव खत्म होने तक है और उसके बाद एक दूसरे के बाल नोचने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह युगलबंदी बिहार के सबसे भ्रष्ट और देश के सबसे भृष्ट परिवार के बीच है, जिसका यही अंत होना है।
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा किनारे बसे दो शहरों बनारस और भागलपुर से उनका गहरा लगाव है। उन्होंने कहा कि बनारस में जहां बाबा विश्वनाथ की कृपा उन्हें मिली है, वहीं उत्तरवाहिनी गंगा के पास स्थापित अजगैवीनाथ में उनकी गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि बनारस की तरह यहां भी बाबा अजगैवी नाथ का नया कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

