PM Kisan 21st Installment Date 2025: इन किसानों को मिलेंगे एक साथ दो किस्तों के ₹4000,जानें कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त!
Thursday, Nov 13, 2025-08:22 AM (IST)
PM Kisan 21st Installment Date 2025: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की अगली यानी 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल अब तक दो किस्तें—फरवरी और अगस्त 2025 में जारी की जा चुकी हैं। उम्मीद थी कि अगली किस्त त्योहारों या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आ जाएगी, लेकिन दोनों मौके बीत चुके हैं और किसानों के खातों में अभी तक ₹2,000 नहीं आए हैं।
सालाना ₹6,000 की मदद, तीन किस्तों में ट्रांसफर
इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम DBT (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए तीन समान किस्तों—₹2,000-₹2,000 में दी जाती है। इस साल 19वीं किस्त फरवरी 2025 में और 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। ऐसे में किसानों को उम्मीद थी कि 21वीं किस्त दिवाली से पहले आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
21वीं किस्त कब आएगी?
सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन कृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नवंबर के आख़िर या दिसंबर की शुरुआत तक 21वीं किस्त जारी होने की संभावना है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर e-KYC स्टेटस और लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) की जांच करते रहें।
देरी की वजह क्या है?
- हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन देरी के पीछे कुछ अहम कारण माने जा रहे हैं —
- लाभार्थी सत्यापन (Verification Drive): सरकार फर्जी और अपात्र किसानों को हटाने के लिए जांच कर रही है।
- e-KYC और भूमि रिकॉर्ड अपडेट: कई राज्यों में किसानों की e-KYC और भूमि अभिलेख अभी अपडेट नहीं हुए हैं।
- तकनीकी और प्रशासनिक देरी: भुगतान प्रक्रिया से पहले सभी डेटा को सत्यापित करना अनिवार्य है।
10 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़े
वर्तमान में करीब 10 करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। कुछ किसानों को 20वीं किस्त नहीं मिली थी, ऐसे मामलों में अब संभावना है कि दोनों किस्तों का संयुक्त भुगतान ₹4,000 के रूप में किया जाएगा। पिछले वर्ष (2024) सरकार ने 17वीं किस्त 18 जून और 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी की थी। लेकिन इस बार फरवरी से लेकर नवंबर तक का अंतराल काफ़ी लंबा हो गया है।
PM Kisan Yojana के नियम और पात्रता
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं —
- किसान भारतीय नागरिक हों और कृषि योग्य भूमि उनके नाम पर हो।
- e-KYC (Electronic Know Your Customer) पूरी होनी चाहिए।
- Aadhaar कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है।
- भूमि अभिलेख राज्य सरकार द्वारा सत्यापित हों।
- सरकारी कर्मचारी, आयकरदाता और संस्थागत भूमि धारक इस योजना के पात्र नहीं हैं।
Fake Beneficiaries पर सरकार सख्त
केंद्र सरकार ने फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। राज्यों को निर्देश दिया गया है कि 21वीं किस्त जारी करने से पहले सभी किसानों का आधार सत्यापन और भूमि रिकॉर्ड जांच पूरी कर ली जाए, ताकि सिर्फ वास्तविक पात्र किसानों को ही लाभ मिले।

