PM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000, जानें कब जारी होगी 21वीं किस्त

Friday, Nov 07, 2025-11:33 AM (IST)

PM Kisan 21st Installment: देशभर के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 21वीं किस्त (21st Installment) जल्द ही जारी की जा सकती है। केंद्र सरकार हर साल किसानों को तीन बार 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है — यानी कुल ₹6,000 सालाना। अब किसानों को इंतजार है कि 21वीं किस्त उनके खाते में कब आएगी? आइए जानते हैं पूरी जानकारी...

PM Kisan Scheme: अब तक किन किसानों को मिली 21वीं किस्त

केंद्र सरकार ने 26 सितंबर 2025 को उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के करीब 27 लाख किसानों के बैंक खातों में 21वीं किस्त भेज दी थी। ये भुगतान इसलिए किया गया क्योंकि इन राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से किसानों को भारी नुकसान हुआ था।

बाकी किसानों को किस तारीख को मिलेगी किस्त?

पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी, जब करीब 9 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला। आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किस्त जारी होती है, इसलिए अब 21वीं किस्त नवंबर 2025 के मध्य या आखिर तक आने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद (14 नवंबर 2025) केंद्र सरकार अगली किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा (Official Notification) नहीं आई है।

किस्त पाने से पहले करें ये जरूरी काम

अगर किसान चाहते हैं कि उनके खाते में अगली किस्त आए, तो उन्हें कुछ जरूरी काम पूरे करने होंगे —

  • ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें
  • आधार लिंकिंग सुनिश्चित करें
  • भू-सत्यापन (Land Verification) कराएं

अगर ये प्रक्रियाएं अधूरी रहीं, तो किसान किस्त के लाभ से वंचित (Miss Payment) रह सकते हैं।

PM Kisan Yojana का मकसद

इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सुरक्षा देना है। अब तक 18 करोड़ से ज्यादा किसान परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं और सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए लाभ पा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static