Bihar Election 2025: "बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बन सकता", सीतामढ़ी में विपक्ष पर बरसे जमकर PM मोदी

Saturday, Nov 08, 2025-12:08 PM (IST)

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, "राजद बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, यह उनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ दिखाई देता है। राजद के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है; वो बच्चे कह रहे हैं कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बन सकता; हमारा बच्चा इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा, वकील बनेगा, जज बनेगा।"
 
राजद ने बिहार में विकास के पूरे माहौल को नष्ट कर दिया- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "ये राजद और कांग्रेस वाले सिर्फ उद्योगों पर ताला लगाना जानते हैं। इनके 15 साल के जंगलराज में बिहार में एक भी बड़ा कारखाना नहीं लगा। मिथिला की मिलें भी बंद हो गईं। 15 साल के जंगलराज में बिहार में कोई बड़ा अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं बना, इसलिए जंगलराज वालों के मुंह से विकास की बातें सफेद झूठ हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा, "जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार। ये कुसंस्कार से भरे लोग हैं, ये कुशासन चाहते हैं। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं ने बिहार को सामाजिक न्याय दिया, लेकिन जंगलराज आते ही बिहार में बर्बादी का दौर शुरू हो गया। राजद ने बिहार में विकास के पूरे माहौल को नष्ट कर दिया।"

पीएम मोदी ने कहा, "एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली मंगाता था लेकिन NDA सरकार की नीतियों का असर है कि बिहार अब दूसरे राज्यों को मछली भेजने लगा है। ये हमारे मछली के क्षेत्र में काम करने वालों की ताकत है कि बड़े-बड़े लोग ये देखने आ रहे हैं। पानी में डूबकी लगा रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static