Bihar Election 2025: ‘RJD के जंगलराज ने बिहार पर किया हमला’, अररिया की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी
Thursday, Nov 06, 2025-02:36 PM (IST)
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को अररिया में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला और कहा, "जंगलराज के उन 15 वर्षों में, बिहार में एक भी IIT या IIM नहीं आया... एक पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए।"
नीतीश कुमार ने बिहार को "जंगलराज" की स्थिति से बाहर निकाला- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मैं आपको आपके वोट की ताकत के बारे में बता रहा हूं। आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था। लेकिन फिर 90 का दशक आया और राजद के जंगलराज ने बिहार पर हमला बोल दिया। जंगलराज का मतलब है - कट्टा, कटुता, क्रूर, कुशासन, कुसंस्कार, भ्रष्टाचार। ये जंगलराज की पहचान बन गए और यही बिहार का दुर्भाग्य बन गया। आपके माता-पिता के सपने चूर-चूर हो गए।" उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार की भी सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को "जंगलराज" की स्थिति से बाहर निकाला है। पीएम मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वर्ष 2014 से बिहार में विकास की गति दोगुनी हो गई है, जिसके कारण राज्य भर में IIT, IIM, NLU और AIIMS खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एनडीए सरकार में नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत की है। 2014 में डबल इंजन सरकार बनने के बाद, बिहार के विकास में एक नई गति आई है। पटना में आईआईटी खुला है, बोधगया में आईआईएम खुला है, पटना में एम्स खुला है, दरभंगा एम्स का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अब बिहार में एक राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय भी है। भागलपुर में आईआईआईटी भी है और बिहार में 4 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी स्थापित किए गए हैं।" उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि एनडीए सरकार ने राज्य भर में घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें उनके संबंधित देशों में वापस भेजने की चुनौती ली है। प्रधानमंत्री ने कहा, "लेकिन, हमारे इन प्रयासों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है। वह चुनौती घुसपैठियों की है। एनडीए सरकार पूरी ईमानदारी से प्रत्येक घुसपैठिए की पहचान करने और उसे देश से बाहर निकालने में लगी हुई है।" उन्होंने राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने और उन्हें पनाह देने का भी आरोप लगाया।

