"बिहार की 40 की 40 सीटें चकाचक", उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- सभी वर्ग के लोग प्रधानमंत्री की तरफ मुखातिब

4/29/2024 2:24:52 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जीत के दावे पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा था, जिसके बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की 40 की 40 सीटें चकाचक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों तक भारत की सेवा की है। काम करके बताया है। सभी वर्ग के लोग प्रधानमंत्री जी की तरफ हैं। 

"परिवार पर ही सिमट गई है लालू यादव की राजनीति"
लालू प्रसाद यादव के रोहिणी आचार्य के नॉमिनेशन में जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी राजनीति परिवार पर ही सिमट गई है। शुरुआती दौर में लोग थोड़ा कंफ्यूज हो रहे थे। मगर अब तो लोग भी समझ गए हैं। उनको आज तक परिवार से आगे कुछ दिखा ही नहीं है और आज तक नहीं दिखा तो आगे भी नहीं दिखेगा। वहीं लगातार दो फेंजों में वोटिंग परसेंटेज कम होने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस समय बिहार में काफी गर्मी पड़ रही है इसलिए वोटिंग का परसेंटेज कम है हम लोगों से आगरा करेंगे कि वह घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे वोटिंग परसेंटेज बढ़ और आपको 5 सालों तक राहत मिले। यदि इस बार आप गर्मी की वजह से पीछे हो जाएगा तो आपको फिर अगले 5 साल राहत नहीं मिलेगी। 

वहीं फिल्म अभिनेता पवन सिंह के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ भी नहीं कहा। जब पत्रकारों ने पूछा कि वह आपके लिए कितनी बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं तो उन्होंने खामोशी साध ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static