Nawada Lok Sabha Seat: नवादा सीट से RJD प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने डाला वोट, अपनी जीत का किया दावा

4/19/2024 10:27:33 AM

नवादा: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया है। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस बीच नवादा लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा (Shravan Kushwaha) ने भी कदीरगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट डाला।

PunjabKesari

'यहां किसी से कोई टक्कर नहीं'
वहीं, मतदान करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान श्रवण कुशवाहा ने कहा कि यह चुनाव श्रवण कुशवाहा नहीं लड़ रहे, बल्कि नवादा की एक-एक जनता लड़ रही है। यह चुनाव त्रिकोणीय नहीं बल्कि एक तरफ चुनाव है। यहां किसी से कोई टक्कर नहीं है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है।

PunjabKesari

इन सीटों पर हो रहा मतदान
राज्य की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं। इन सीटों पर मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 7903 मतदान केंद्र पर 76,01,629 मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें 39,63,223 पुरुष, 36,38,151 महिला और 255 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 92602 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static