पप्पू यादव ने नीतीश के NDA से अलग होने के फैसले की सराहना की, कहा- अच्छा कदम उठाया गया

Wednesday, Aug 10, 2022-01:30 PM (IST)

पटनाः बिहार में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्णिया पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने के कदम की सराहना की है।

पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अच्छा कदम उठाया है। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि पहले 2 साल अच्छे से गुड गवर्नेंमेंट चलाए। इसके बाद 2024 में एक साथ मिलकर सोनिया गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़े। उन्होंने सरकार से सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के विकास की उम्मीद जताई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इसके बाद सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन’ का नेता चुने जाने पर उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static