"अब सार्थक के नाम से बनेगी...", IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव का दमदार रिएक्शन
Wednesday, Dec 17, 2025-10:20 AM (IST)
IPL Auction 2026: आईपीएल में बेटे सार्थक रंजन की एंट्री से पप्पू यादव बहुत खुश है। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की ऑक्शन में सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया है। वहीं बेटे की इस उपलब्धि पर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।
"अब सार्थक के नाम से बनेगी हमारी पहचान", बोले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने लिखा है, "बधाई बेटू, जमकर खेलो, अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ, अपनी चाहत पूरी करो! अब सार्थक के नाम से बनेगी हमारी पहचान!"
बता दें कि 016 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने नौ मुकाबलों में लगभग 448 रन बनाए, जिसमें एक मैच में 58 गेंदों पर शतक शामिल है। पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बहुत बढ़िया खेला था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए सार्थक ने मात्र 58 गेंदों में शतक लगाया था। इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

