Phulwari Sharif News: मतदाता अभिनन्दन समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री राम कृपाल यादव, किसानों से किया सीधा संवाद
Sunday, Dec 14, 2025-09:51 PM (IST)
फुलवारीशरीफ (बिहार): कृषि मंत्री राम कृपाल यादव आज फुलवारीशरीफ के अधपा में एन डी ए द्वारा आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह सह किसान चौपाल में उपस्थित हुए। इस अवसर पर, बिहार विधान सभा चुनाव में एन डी ए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में यादव ने कहा कि हमारी सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी है, चाहे सुख हो या दुख। हम किसानों की हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान में पूरी मजबूती से साथ देंगे। किसानों को अब कोई भी परेशान नहीं कर पाएगा। बिहार सरकार ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि हर किसान को अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिले और कोई भी बाहरी तत्व उनके अधिकारों का हनन न कर पाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कृषि और किसानों के उत्थान के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों का जिक्र किया। मंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनका कल्याण हमारी प्राथमिकता है। सरकार किसानों की हर जरूरत को समझती है और उनके लिए समय पर, पारदर्शी और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
किसान चौपाल में मंत्री ने किसानों से संवाद किया और उनके मुद्दों को ध्यान से सुना। उन्होंने किसानों को यह विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके लिए हर संभव कदम उठाएगी और उनके विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। किसानों को बेहतर संसाधन, तकनीक और बाजार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि वे अपने प्रयासों से अधिक समृद्धि प्राप्त कर सकें।
इस मंच पर मंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों के सशक्तिकरण के लिए हर कार्य समय पर और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

