मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से उड़ाए 38 लाख रुपए, CCTV को भी किया क्षतिग्रस्त

Thursday, Dec 07, 2023-02:52 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी आए दिन हत्या, चोरी, लूटपाट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, लुटेरों ने सीसीटीवी और डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

38 लाख लूट ले गए लुटेरे
जानकारी के मुताबिक, घटना के जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव की है। बुधवार की रात करीब एक बजे की घटना है। बताया जा रहा है कि रात एक बजे के आसपास दो की संख्या में अपराधी अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पहुंचे। एक अपराधी के पास चाकू और एक के पास कट्टा था। दोनों ने फाइनेंस ऑफिस के अंदर जाकर कर्मियों को बंधक बनाया और करीब 38 लाख रुपए लूट लिए। वहीं, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी टाउन और अहियापुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही। एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 38 लाख की लूट हुई है। अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ कर्मियों को डिटेन किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static