भोजपुर में टला बड़ा रेल हादसा: पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूटने से मची अफरा-तफरी, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

Monday, Jul 31, 2023-01:01 PM (IST)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, जिले के बिहिया रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर तेज गति से आ रही एक पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूट गया, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

बताया जा रहा है कि यह पार्सल गाड़ी बिहार के फतुहा जानी थी और बिहिया रेलवे स्टेशन पर आज सुबह डाउन लाइन से गुजर रही थी। तभी एकाएक आगे की बोगी और इंजन के बीच का कपलिंग जो रेल डिब्बे में होता है, उससे धुआं निकलने लगा। पार्सल ट्रेन की कपलिंग टूटने से तीन बोगी डैमेज हो गई हैं। हालांकि, ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। पार्सल ट्रेन की कपलिंग टूटने के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 

PunjabKesari

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी कपलिंग को ठीक करने में लग गए हैं। पार्सल ट्रेन के कपलिंग टूटने के बाद से डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरा रेलवे स्टेशन पर मौजूद सीनियर स्टेशन मास्टर प्रवीण ओझा ने बताया कि कपलिंग को बनाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static