सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाई, अवैध भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Thursday, Nov 07, 2024-12:20 PM (IST)
सुपौल: बिहार में सुपौल जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से ले जा रहे 1,10,960 भारतीय रुपयों एवं 20,000 नेपाली रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।
नेपाल से भारत आ रहा था व्यक्ति
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक समादेष्टा जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 206/1 के पास स्थित चेक पोस्ट पर जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते है और आने-जाने वाले लोगों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जाती है। इस क्रम में एक व्यक्ति जो नेपाल से भारत आ रहा था उसे ड्यूटी पर तैनात लोगों ने रोककर पूछताछ के साथ तलाशी की गई।
शर्मा ने बताया कि तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 1,10,960 भारतीय रुपए एवं 20,000 नेपाली रुपए पाये गए, जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ उक्त व्यक्ति के पास नहीं था। चूंकि फेमा एक्ट 2015 के अनुसार भारतीय रुपयों की इतनी मात्रा नेपाल से भारत ले जाना अवैध है। व्यक्ति के पास से प्राप्त हुए रुपयों को जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सुजीत कुमार, के रूप में की गई। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त रुपयों तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग, भीमनगर, सुपौल को सुपुर्द किया गया है।