समस्तीपुर के इन क्षेत्रों को जल्द घोषित किया जाएगा बाढ़ग्रस्त, नित्यानंद राय ने कहा- लोगों का काफी नुकसान पहुंचा है

Tuesday, Sep 24, 2024-10:57 AM (IST)

समस्तीपुर: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त मोहिउद्दीननगर समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इन इलाकों को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की बात भी कही।

PunjabKesari

नित्यानंद राय ने पत्रकारों को बताया कि गंगा से आई बाढ़ के कारण जिले के मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर एवं विद्यापतिनगर प्रखंड में काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों का जनजीवन प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन क्षेत्रों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाएगा।

PunjabKesari

मंत्री ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा के विधान पार्षद् तरूण कुमार, भाजपा विधायक राजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static