नीतीश के विरोधी चिराग बने RCP के सलाहकार, इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में मिली जगह

Wednesday, Oct 13, 2021-12:24 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करने लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान आरसीपी सिंह के सलाहकार बन गए। दरअसल, केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में उनकी एंट्री हुई है। हिंदी सलाहकार समिति में चिराग का नाम शामलि होने के बाद राजनीति में हलचल मच गई है। 

समिति में कई नए नाम शामिल 
आपकों बता दें कि केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन हो गया है। समिति में मंत्री अध्यक्ष और इस्पात राज्य मंत्री उपाध्यक्ष हैं। इस समिति में कई नए नामों को शामिल किया गया है। वहीं चिराग पासवान को आसीरसीपी के मंत्रालय से जुड़ी समिति में जगह दी गई है। इसमें लोकसभा से नामित सांसद संजय सिंह, सुनील कुमार सोनी, राज्यसभा सांसद दिनेश चंद्र विमल भाई अनावाडिया और नरेश गुजराल को सदस्य बनाया गया है।

साथ ही, दिनेश चंद्र यादव भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा इस्पात मंत्रालय द्वारा विधान पार्षद रामबचन राय पूर्व सांसद व रविंद्र रवि के पुत्र डॉ. अमरदीप और रिंकू कुमारी को भी समिति का सदस्य नामित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static