2005 के बाद बिहार ने बदली अपनी पहचान: नीतीश कुमार बोले – अब उपहास नहीं, विकास का प्रतीक है बिहार

Wednesday, Oct 29, 2025-09:49 PM (IST)

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्ष 2005 से पहले बिहार पूरी तरह पिछड़ चुका था, लेकिन पिछले दो दशकों में राज्य ने विकास का नया इतिहास लिखा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज बिहार में विश्वस्तरीय सड़कें, आधुनिक भवन, एयरपोर्ट और पर्यटन स्थल राज्य की नई पहचान बन चुके हैं।

सड़कों से लेकर एक्सप्रेस-वे तक, बदला बिहार का नक्शा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार की टूटी सड़कों को पिछड़ेपन की पहचान माना जाता था, लेकिन आज राज्य में JP Ganga Path, Atal Path, Bihata-Sarmera Path, Patna-Gaya-Dobhi Four Lane, और East-West Corridor जैसी परियोजनाएं राज्य की प्रगति का प्रतीक हैं।

उन्होंने बताया कि Varanasi-Kolkata Expressway, Amas-Darbhanga Expressway, और Patna-Purnia Expressway का काम तेज़ी से चल रहा है, जिससे राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं और रोजगार के अवसर बने हैं।

आधुनिक भवन बने विकास की नई मिसाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा कि उनकी सरकार ने कई ऐतिहासिक और आधुनिक भवनों का निर्माण कराया है।
इसमें Samrat Ashok Convention Centre, Gyan Bhawan, Bapu Sabhagar, Bihar Museum, Sardar Patel Bhawan, Haj Bhawan, Bapu Pariksha Parisar, Mahabodhi Convention Centre (Gaya), BIPARD Building, और Valmiki Sabhagar शामिल हैं। उन्होंने कहा — “ये भवन केवल संरचनाएं नहीं, बल्कि बदलते बिहार की पहचान हैं।”

पर्यटन और ईको-टूरिज्म बना आकर्षण का केंद्र

मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि Rajgir Zoo Safari, Glass Sky Walk, Venuvan, Pandupokhar, Kakolat Waterfall, और Mandar Ropeway ने बिहार को Global Tourism Map पर जगह दिलाई है।

हवाई सेवाओं में आया बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में Air Connectivity को लेकर अभूतपूर्व काम हुआ है। पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल तैयार है, जबकि Darbhanga और Purnia Airports संचालित हो चुके हैं। इसके अलावा Bihta, Raxaul, और Virpur Airports का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि Madhubani, Munger, Muzaffarpur, और Saharsa एयरपोर्ट को विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है।

बजट में भी दिखी विकास की रफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2004-05 में बिहार का बजट सिर्फ 24 हजार करोड़ रुपये था, जबकि अब यह बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह Financial Management और Good Governance का नतीजा है कि बिहार आज आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

सीएम नीतीश कुमार का संदेश

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की —“हमने जो आपके लिए काम किए हैं, उसे याद रखिएगा। आगे भी हम ही काम करेंगे। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static