11 फरवरी को मुंगेर रेल सह सड़क पुल का लोकार्पण करेंगे नीतीश कुमार और नितिन गडकरी
2/4/2022 9:19:08 PM

पटनाः मुंगेर रेल सह सड़क पुल अब 11 फरवरी से चालू हो जाएगा। इस पुल का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। वहीं इससे खगड़िया, सहरसा, भागलपुर सहित अन्य जिले के लोगों को भी आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
नितिन नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना में टोपो लैंड के मुआवजे का पेंच था। राज्य सरकार द्वारा निर्माण में टोपो लैंड के मुआवजे की राशि के भुगतान के निर्णय के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। साथ ही शेष बचे काम को निश्चित समय में पूरा किया गया। इस पुल का एप्रोच बनाने के लिए लगभग 57 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं।
वहीं इस पुल से होकर आवागमन शुरू होने से मुंगेर और बेगूसराय जिले के लोगों को सीधा लाभ होगा। इसके अतिरिक्त बेगूसराय से देवघर तक की सीधी संपर्कता भी स्थापित हो जाएगी। बता दें कि इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने 2003 में किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

श्रावण का आखिरी उपायः इस दिन भगवान शिव को चढ़ाएं लाल मसूर की दाल, मिलेगा ऐशो-आराम

पशु तस्करी घोटाले के संबंध में अनुव्रत को पेशी के लिए नोटिस भेज रही सीबीआई

भारतीय शेयर बाजार आज बंद, कॉमोडिटी मार्केट में इवनिंग सेशन में होगी ट्रेडिंग

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में गुरुद्वारे में हुए हमले की 10वीं बरसी पर स्मृति सभा आयोजित की गई