Bihar Election 2025: एनडीए आज जारी करेगा संकल्प पत्र, शिक्षा और रोजगार पर हो सकता है बड़ा ऐलान
Friday, Oct 31, 2025-07:43 AM (IST)
Bihar Election 2025 | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आज सुबह 9:30 बजे अपना घोषणा पत्र (Manifesto Release) जारी करेगा। पटना में होने वाले इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले मैनिफेस्टो कमेटी (Manifesto Committee) की बैठक में घोषणा पत्र के बिंदुओं और वादों को अंतिम रूप दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए अपने संकल्प पत्र में बिहार को शैक्षणिक (Educational Hub) और औद्योगिक केंद्र (Industrial Hub) के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़े वादे कर सकता है। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं (Employment Schemes) की घोषणा भी की जाएगी।
दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार की 243 विधानसभा सीटों (Bihar Assembly Seats) पर दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव परिणाम (Bihar Election Results) घोषित किए जाएंगे। सीट शेयरिंग के तहत बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) 29 सीटों पर, जबकि हम (Hindustani Awam Morcha) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) 6-6 सीटों पर मैदान में हैं।
महागठबंधन ने पहले ही जारी किया ‘तेजस्वी प्रण’
विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने 28 अक्टूबर को ही अपना साझा घोषणा पत्र ‘तेजस्वी प्रण (Tejashwi Pran)’ के नाम से जारी कर दिया था। इस घोषणा पत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा पर कई वादे शामिल हैं।
महागठबंधन ने दावा किया है कि उनकी सरकार बनने के बाद 20 दिन के भीतर सरकारी नौकरी (Government Jobs in 20 Days) देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जीविका दीदियों (Jeevika Didis) को स्थायी दर्जा (Permanent Employment) देने और उनका वेतन 30,000 रुपये प्रति माह (Salary Hike) करने की घोषणा की गई है।
तेजस्वी यादव बोले – सिर्फ सरकार नहीं, बिहार बनाना है
घोषणा पत्र जारी करते समय आरजेडी (RJD) नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमारी कोशिश सिर्फ सत्ता पाने की नहीं, बल्कि बिहार को नई दिशा देने (Development of Bihar) की है। वहीं, वीआईपी (VIP) प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार (Deputy CM Candidate) मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा कि हमारा संकल्प अगले 30-35 वर्षों तक जनता की सेवा करते रहने का है। उन्होंने कहा, “हम जो वादे कर रहे हैं, उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।”

