Bihar Crime: STF के हत्थे चढ़ा नक्सली अग्नि देव राम, थानों में दर्ज हैं कई उग्रवादी मामले
Thursday, Feb 13, 2025-06:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_32_457687744arrested3.jpg)
BIHAR CRIME: बिहार में सारण जिले की दरियापुर थाना की पुलिस ने विशेष कार्य बल (STF ) के सहयोग से नक्सली अग्निदेव राम को गिरफ्तार कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि गरौना भगवानपुर गांव निवासी नक्सली अग्निदेव राम अपने घर आया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एसटीएफ के साथ उसके घर पर छापामारी कर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध सारण जिले के मकेर, दरियापुर एवं डेरनी थाना क्षेत्र में कई उग्रवादी मामले में दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है।