Bihar Crime: अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 4 कारतूस बरामद
Sunday, Feb 09, 2025-06:42 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_09_357873606arrested1.jpg)
Bihar Crime News: बिहार में सारण जिले की भेल्दी थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि भेल्दी चौक दुर्गा मंदिर के पास तीन अपराधकर्मी, अपराध करने की नीयत से एकत्रित हुए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी चौक दुर्गा मंदिर के पास पहुंच कर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार कारतूस एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो में भेल्दी थाना एवं गांव निवासी आदर्श कुमार उर्फ गोलू ,पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी प्रिंस कुमार तथा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मुकेश शर्मा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।