मुजफ्फरपुर पुलिस ने कपड़ा लदे ट्रक लूटकांड का किया खुलासा, साजिशकर्ता निकला चालक; अबतक 4 लोग गिरफ्तार

Monday, Nov 27, 2023-04:43 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक से लाखों रुपए के कपड़ा लूटकांड का खुलासा किया है। दरअसल, पूछताछ के दौरान मामला लूट का नहीं बल्कि साजिश के तहत ट्रक पर लोड सामान बेचने का निकला। वहीं इस पूरे मामले में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दरअसल, बीते महीने मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना में एक ट्रक लूटकांड का मामला दर्ज हुआ था। इस पूरे मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में पुनः दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो मामला लूट का नहीं बल्कि साजिश के तहत ट्रक पर लोड सामान बेचने का निकला। पुलिस और डीआईओ की टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया और पूछताछ के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने ट्रक पर लोड कपड़े के कई बंडल बरामद किए। साथ ही लाखों रुपए भी बरामद किए गए।

वहीं इस पूरे मामले में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि लूट का लगभग 80 प्रतिशत सामान और पांच लाख साठ हजार रुपए बरामद कर लिए गए। एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static