VIDEO: तस्करों का प्लान फेल, Purnia Police ने अवैध विदेशी शराब से लदा ट्रक किया जब्त, उपचालक गिरफ्तार
Sunday, Apr 27, 2025-03:42 PM (IST)
पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ( Purnia Police ) ने पश्चिम बंगाल से बिहार के छपरा सफ्लाई किए जा रहे अवैध विदेशी शराब ( illegal foreign liquor ) की एक बड़ी खेप को बरामद कर 2891.7 लीटर विदेशी शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है, साथ ही पुलिस ने ट्रक के उपचालक को गिरफ्तार किया है, और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है....