बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला... ASI समेत 5 पुलिसकर्मी घायल; बंधक बनाए लोगों को बचाने गई थी टीम।।Police Attack
Thursday, Apr 24, 2025-11:07 AM (IST)

Bihar Police Attack: बिहार के नवादा जिले में भीड़ के हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) समेत कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात को उस समय हुई, जब एएसआई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टिकोडीह गांव में चार लोगों को बचाने गए थे, जिन्हें एक समूह ने बंधक बना लिया था।
पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त
उप-मंडल पुलिस अधिकारी (नवादा) हुलाश कुमार ने बताया, “जब पुलिस दल वहां पहुंची, तो भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।” उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
कुल 32 लोग गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और घटना के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि चार लोगों को ग्रामीणों ने बंधक क्यों बनाया था।