VIDEO....लड़कियों को जरूर पढ़ाइये, लड़को को घूमने फिरने से फुर्सत नहीं है: सुशील मोदी
Monday, Sep 11, 2023-02:49 PM (IST)

पटना: पटना नगर मध्यदेशीय वैश्यसभा द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ महाराज की जयंती और पूजनोत्सव का 79 वां समारोह 2023 का उद्घाटन बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एंव राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने किया। इस मौके पर सुशील मोदी ने कहां की लगभग 30 साल से बाबा गणीनाथ के पूजा के अवसर पर मैं आता हूं, किसी को बुलावा नहीं दिया जाता है, किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता। फिर भी बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पूजा करने यहां आते है तो वहीं सुशील मोदी ने महिलाओं से कहा कि बच्चों को पढ़ाइए जरूर यदि पेट काटकर भी पढ़ाना पड़े तो खासकर बच्चियों को पढ़ाइए, यदि बच्ची पढ़ेगी तो पूरा का पूरा परिवार पढ़ जाएगा। आज महिला समाज के हर क्षेत्र में मर्दों का मुकाबला कर रही हैं, लड़कों को घूमने-फिरने से फुर्सत नहीं है पर लड़कियां मन लगाकर पढ़ती हैं।