दरभंगा: मुस्लिम युवक को हनुमान मंदिर में मांस ले जाना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Thursday, Sep 22, 2022-05:47 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में स्थित हनुमान मंदिर में मुस्लिम युवक को मांस ले जाना भारी पड़ गया। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव का है, जहां हनुमान मंदिर कैंपस में एक मुस्लिम युवक बोरे में मांस ले जाता पकड़ा गया। मंदिर परिसर के ग्रामीणों ने बोरे में गोमांस होने का आरोप लगाया है।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया है। बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने आरोपी पर जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसके अतिरिक्त पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static