सारण में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, पुलिस लाइन के पास युवक की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली...मचा हड़कंप
Monday, Dec 01, 2025-10:52 AM (IST)
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस लाइन के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी थी। फिलहालस मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि यह वारदात पुलिस लाइन से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान मृतक व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन और रेलवे टिकट बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

