सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूट, 6 हथियारबंद बदमाशों ने मचाया तांडव, पुलिस को खुली चुनौती

Friday, Nov 28, 2025-08:22 AM (IST)

Siwan Jewellery Loot: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी भले ही राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने का दावा कर रहे हों, लेकिन अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को बड़ी चुनौती देते हुए गुरुवार को सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान पर भीषण लूट को अंजाम दिया।

रघुनाथपुर के टारी बाजार में स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में छह हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।

छह बदमाश, दो बाइक, चारों ओर दहशत—ज्वेलरी शॉप में चला ऑपरेशन लूट

सूचना के मुताबिक, दो बाइकों पर सवार कुल छह अपराधी दुकान पर आए। एक बाइक पर सवार तीन बदमाश दुकान के बाहर लगातार Firing करते रहे, ताकि इलाके में दहशत फैले। दूसरी बाइक पर दो अपराधी थे, जबकि एक बदमाश दुकानदार को काबू में लेने और गहने की पैकिंग में लगा रहा।

वीडियो फुटेज में दिखा कि सभी बदमाश कुछ ही मिनटों में ज्वेलरी समेटकर तेजी से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने रुपये की ज्वेलरी लूटी गई है, लेकिन दुकान मालिक के अनुसार नुकसान लाखों में है।

पूरे इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और Forensic Examination, दुकान मालिक से पूछताछ और CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल सभी बदमाश पेशेवर गिरोह का हिस्सा लगते हैं और फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।

एक बदमाश गिरफ्तार, गिरोह की पहचान हुई—SP का दावा

सीवान के SP मनोज तिवारी ने बताया कि लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी अपराधियों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने लूट के दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी गिरोह की गतिविधियों की जानकारी जुटा ली गई है

जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static