मुंगेरः नहाने के दौरान नदी में डूबी 3 बच्चियां, मौत

Wednesday, Sep 16, 2020-06:37 PM (IST)

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिले के टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र में मंगलवार को महाने नदी में तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गौरवडीह गांव की रहने वाली तीन बच्ची सुलेखा कुमारी (12), करीना कुमारी (10) और अंजली कुमारी (09) गांव के समीप महाने नदी में स्नान करने गई थी, तभी गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमॉटर्म के लिये मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static