चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने लगी महिला, फरिश्ता बनकर आए RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

Tuesday, Feb 18, 2025-03:18 PM (IST)

Gaya News: बिहार के गया जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा होने से टल गया। दरअसल चलती ट्रेन से उतरने समय महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिरने वाली ही थी कि एक आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ गई। जिस वजह से उसकी जान जाते-जाते बच गई। इस तरह एक भयानक दुर्घटना होने से टल गई।

महिला गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गयी

मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान जहानाबाद निवासी बबीता कुमारी के रूप में हुई है। महिला ने बताया गया कि उसे जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गयी थी। जब गाड़ी खुलने लगी तो उसे पता चला कि वह गलत गाड़ी में चढ़ गई। इसके बाद उतरने के क्रम में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में फंसने ही वाली थी कि वहां मौजूद आरपीएफ जवान और यात्री ने पकड़ कर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

वहीं पूरे घटनाक्रम का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आरपीएफ ने सूझ-बूझ से यात्रियों को बचाया है। बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से कई सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं कि चलती ट्रेन में कोई भी यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करे। इससे दुर्घटना होने का भय रहता है। इसके बावजूद भी कई यात्री अक्सर चलती ट्रेन में चढ़ने या फिर उतरने की कोशिश करते हैं और जान जोखिम में डाल देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static