Miss Universe 2025 Winner: मेक्सिको की फातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स, जानें भारत की मनिका विश्वकर्मा किस नंबर पर रही?

Friday, Nov 21, 2025-11:18 AM (IST)

Miss Universe 2025 Winner: मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले थाईलैंड में बेहद धूमधाम से आयोजित हुआ, जहां मेक्सिको की फातिमा बोश (Fatima Bosch) ने इस प्रतिष्ठित ताज को अपने नाम किया। फातिमा ने ग्लैमरस नाइट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दुनिया भर से आई प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया। 

फर्स्ट रनर-अप रहीं मिस थाईलैंड प्रवीणर सिंह 

इस बार मुकाबला काफ़ी कड़ा रहा। थाईलैंड की प्रवीणर सिंह ने अपने कॉन्फिडेंस और इंटेलीजेंस से जजों को प्रभावित करते हुए फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया। वहीं, सेकंड रनर-अप वेनेज़ुएला और थर्ड रनर-अप फिलीपींस की प्रतियोगी रहीं। 

भारत की मनिका विश्वकर्मा का सफर टॉप 30 में समाप्त 

भारत की तरफ़ से राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा (Miss Universe India 2025) ने भाग लिया। उनसे उम्मीदें काफी थीं, लेकिन वे टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं और टॉप 30 राउंड के बाद बाहर हो गईं। 

Thailand के Nonthaburi में हुआ Grand Finale

मिस यूनिवर्स 2025 का आयोजन नॉनथाबुरी (थाईलैंड) के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में 21 नवंबर 2025 को किया गया। लोकल टाइम के अनुसार यह शो सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ, जिसे भारत में दर्शकों ने सुबह 6:30 बजे IST पर लाइव देखा। करीब 130 देशों की कंटेस्टेंट्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 

Miss Universe 2025 Top 12 Contestants List

इस साल टॉप 12 में शामिल प्रतियोगियों के नाम:

  • चिली – इन्ना मोल्ल
  • कोलंबिया – वेनेसा पुल्गारिन
  • क्यूबा – लीना लुआसेस
  • ग्वाडेलूप – ओफेली मेज़िनो
  • मेक्सिको – फ़ातिमा बोश
  • प्यूर्टो रिको – ज़ैशली ऐलिसिया
  • वेनेज़ुएला – स्टेफ़नी अबसाली
  • चीन – झाओ ना
  • फिलीपींस – मा अतिसा मनालो
  • थाईलैंड – प्रवीणर सिंह
  • माल्टा – जूलिया ऐन क्लुएट
  • कोट द’ईवोआर (आइवरी कोस्ट) – ओलिविया यासे

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static