Bihar Election Results 2025: नीतीश कुमार का पहला बड़ा बयान, कहा—‘बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे’

Friday, Nov 14, 2025-07:56 PM (IST)

Bihar Assembly Election 2025 के नतीजों में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपना पहला रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Former Twitter) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि राज्य की जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत (Super Majority) दिया है।

“राज्यवासियों को नमन और धन्यवाद”—CM नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पोस्ट में लिखा— “बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।” यह बयान यह साफ करता है कि नीतीश कुमार इस बार के जनता के जनादेश को विकास के नए अवसर की तरह देख रहे हैं।

 

PM मोदी को दिया धन्यवाद, NDA की एकजुटता की तारीफ

सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा— “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सहयोग के लिए नमन और हृदय से आभार। इस बार एनडीए गठबंधन ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत हासिल की।”

उन्होंने एनडीए के सभी साथियों— चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, और उपेन्द्र कुशवाहा को भी धन्यवाद दिया।

 “बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल करेंगे”

नीतीश कुमार ने आगे कहा— “आप सभी के सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।” उनके इस बयान से साफ है कि अब सरकार की प्राथमिकता Growth, Development, Infrastructure Expansion और Employment Generation पर रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static