मीसा भारती ने शेयर की लालू की तस्वीरें, लिखा- नाना और नाती की ये देखो यारी...सबसे न्यारी, सबसे प्यारी!!
Thursday, Jul 08, 2021-08:10 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लालू यादव अपने नाती के साथ छेड़छाड़ और दुलार करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा,
'नाना और नाती की यह देखो यारी,
सबसे न्यारी सबसे प्यारी'
मीसा भारती ने आगे लिखा कि अपने ज़िंदगी की समस्याओं और तनावों के भँवर जाल से हँसी-खेल के कुछ पलों को चुरा लाने की कला को ही ज़िंदादिली का नाम दिया गया है! पापा इस हुनर के माहिर खिलाड़ी हैं!
वहीं तस्वीरों में दिख रहा है कि मीसा भारती का बेटा बंदर की ड्रेस में है और लालू उसे डराने की कोशिश कर रहे हैं। नाना-नाती के बीच जंगल लव का खेल चला। बता दें कि जहां एक तरफ पूरे देश की नजर बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार पर थी, वहीं दूसरी तरफ लालू यादव अपने नाती के साथ खेलते दिखाई दिए।