पटना में बारिश के बाद गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने फिर 11 जिलों में जारी किया वज्रपात का अलर्ट

6/9/2021 12:34:19 PM

 

पटनाः बिहार के 11 जिलों में मौसम विभाग के द्वारा बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राजधानी पटना में सुबह से हवा के साथ बारिश हो रही है, जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं पटनावासियों को पिछले 2 दिनों से भीषम गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।

मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, सारण, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, नवादा और नालंदा में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम बारिश के साथ वज्रपात का खतरा है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के बाद मौसम में बदलाव आया है। इस बदलाव से पटना सहित बिहार के सभी हिस्सों में तेज हवा के साथ ही हल्की बारिश हो रही है।

दरअसल, मॉनसून के बंगाल और ओडिशा के करीब पहुंचने से मौसम में यह बदलाव हुआ है। इसकी वजह से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलेगी और बारिश होगी। पटना में मंगलवार को काफी गर्मी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static