​पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, जेसीबी और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत, एक घायल

Tuesday, Apr 16, 2024-02:05 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां पर एक अनियंत्रित ऑटो ने मेट्रो पर काम कर रही क्रेन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला और चार पुरुष शामिल हैं। वहीं, एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह एक ऑटो जीरोमाइल की तरफ जा रहा था तभी कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर ऑटो मेट्रो पर काम कर रही जेसीबी से टकरा गया। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि हादसे के वक्त ऑटो पर 8 लोग सवार थे और सभी बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड जा रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static