शहीद SHO को समस्तीपुर पुलिस लाइन में दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर', DM-SP सहित तमाम अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Aug 16, 2023-12:19 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करी की सूचना पर रेड करने पहुंचे मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, शहीद एसएचओ को समस्तीपुर पुलिस लाइन में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दी गई।

PunjabKesari

बता दें कि मंगलवार की देर शाम उनके पार्थिव शरीर को समस्तीपुर पुलिस लाइन लाया गया, जहां डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी विनय तिवारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस घटना के बाद से थानाध्यक्ष की पत्नी और उनके 2 छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन एसपी से इस मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही घटना के संबंध में एसपी विनय तिवारी का कहना है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पशु चोरी की घटना लगातार हो रही थी। जिसको लेकर ओपी थानाध्यक्ष के द्वारा कार्यवाही की जा रही थी । इसी बीच उन्हें पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे। उन्हें सफलता भी मिली थी। उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक अपराधी को भी धर दबोचा था।

PunjabKesari

इसी बीच उन अपराधियों में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को अपने 2 दिनों की सैलरी देने की घोषणा की है। वहीं एसपी ने उन्हें मिलने वाली तमाम सुविधाओं का आश्वासन देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static