मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Apr 30, 2025-07:11 PM (IST)

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय डॉ. अशोक कुमार वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। यह कार्यक्रम बिहारशरीफ के बरादरी (दायरा) स्थित वर्मा नर्सिंग होम परिसर में संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने स्व. डॉ. अशोक कुमार वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. वर्मा समाजसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व थे, जिन्होंने बिहारशरीफ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई।

PunjabKesari

इस अवसर पर जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं  कुमार रवि भी मौजूद रहे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा एवं उनके परिजन समेत अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. वर्मा के सामाजिक योगदान और उनके जीवन मूल्यों को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static