गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभु यीशु को किया नमन

Thursday, Apr 17, 2025-06:47 PM (IST)

पटना:गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रभु यीशु मसीह के महान बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन के माध्यम से पूरी मानव जाति को प्रेम, दया और करुणा का अमूल्य संदेश दिया, जो आज भी हमें मानवीय मूल्यों की ओर प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज विविध चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में प्रभु यीशु मसीह के उपदेश और आदर्श और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उनका जीवन एक उदाहरण है, जो हमें सहिष्णुता, परोपकार और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर प्रभु यीशु के बताए मार्गों पर चलें और समाज में प्रेम, भाईचारा तथा सद्भाव की भावना को और अधिक मजबूत करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static