नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- "उनका शौर्य बिहार की पहचान है"

Wednesday, Apr 23, 2025-12:18 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव जयंती पर उन्हें श्रद्धा के साथ नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस, देशभक्ति और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, "बिहार की धरती ऐसे वीरों की जननी रही है जिन्होंने भारत के इतिहास को गौरवान्वित किया है।"

नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से लिखा, "1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव पर उन्हें सादर नमन। उनका अदम्य साहस, नेतृत्व और देशभक्ति की गाथा हम सबको हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।"

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार वीर कुंवर सिंह के नाम और काम को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आगामी पीढ़ियों को वीरता और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत करने की बात भी कही।

राज्य भर में विजयोत्सव समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और सांस्कृतिक संस्थानों ने भाग लिया। आरा स्थित वीर कुंवर सिंह स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static