पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, उपमुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य रहे मौजूद

Thursday, Apr 17, 2025-03:26 PM (IST)

पटना: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क संख्या-2, कंकड़बाग में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्द्रशेखर जी भारतीय राजनीति के एक साहसी और सिद्धांतवादी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने समाजवाद और गरीबों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष किया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

PunjabKesari

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्व. चन्द्रशेखर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की ओर से आरती, भजन-कीर्तन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की गई, जिससे वातावरण भावपूर्ण और श्रद्धा से भरा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static