VIDEO: ‘नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ, वही रहेंगे मुख्यमंत्री’, निशांत कुमार का बड़ा बयान

Thursday, Apr 17, 2025-03:38 PM (IST)

Nishant Kumar and Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आज पटना में बड़ा बयान दिया है।. उन्होंने कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और पहले से भी ज्यादा सक्रिय हैं। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई तनाव या उलझन नहीं है। निशांत ने साफ कर दिया कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे। दरअसल, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री न केवल सक्रिय हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से भी पहले की तुलना में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static