Bihar News: पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में था कांस्टेबल...पुलिस लाइन में उठाया ऐसा खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

Sunday, May 11, 2025-05:39 PM (IST)

Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर खुद को रिवॉल्वर से गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विनोद चौधरी सुबह करीब 8 बजे पुलिस लाइन में खून से लथपथ हालत में मिले। एसपी ने बताया, "गया जिले के रहने वाले चौधरी जहानाबाद जिला न्यायालय में तैनात थे। वह सिविल लाइन में रहते थे। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे उनके सहकर्मियों ने उन्हें मृत पाया।"

पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में था
अरविंद प्रताप सिंह ने बताया, "मृतक अपनी पत्नी की हाल ही में हुई मौत के बाद से अवसाद से ग्रस्त था। मामले की जांच की जा रही है। उसके द्वारा इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस की सूची का हिस्सा था। आगे की जांच से पता चलेगा कि यह उसकी सर्विस रिवॉल्वर थी या नहीं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static